Pooja Singhal

  • मनरेगा घोटालाः पूजा सिंघल का रांची प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में सरेंडर

    रांची। झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की आरोपी निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) ने बुधवार को रांची प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया। श्रीमती सिंघल को उच्च न्यायालय से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज पूरी हो गयी और इसके बाद उन्होंने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया। श्रीमती सिंघल की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई होनी है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिंघल को फरवरी महीने में उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड पर दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। ज्ञातव्य है कि झारखंड...