Pope

  • पोप बेनेडिक्ट ने दुनिया को कहा अलविदा, वेटिकन में होगा अंतिम संस्कार

    नई दिल्ली | Pope Benedict Death: ईसाई धर्म के पुनर्जागरण की कोशिश करने वाले पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को निधन हो गया है। पोप ने 95 साल की उम्र में आज सुबह 9ः34 बजे अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पोप एमेरिटस के जन्म का नाम जोसेफ रेटजिंगर था। पद से इस्तीफा देने के बाद से वह वेटिकन परिसर में स्थित अपने मठ में रह रहे थे। उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। ये भी पढ़ें:- रेबिका पहाड़िन का कटा सिर तालाब से बरामद Pope Benedict Death: पोप बेनेडिक्ट 8 सालों तक इस पद रहे। उन्हें...