मीडिया के पावर को क्या हुआ?
पिछले आठ-नौ साल में मीडिया का महत्व कम हुआ है, मीडिया मालिकों और पत्रकारों की हैसियत घटी है और लोगों की नजर में उनकी ताकत भी कम हुई है। यह बात सांस्थायिक रूप से भी जाहिर होने लगी है। अंग्रेजी के अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ हर साल की तरह इस साल भी देश के सबसे ताकतवर एक सौ लोगों की सूची प्रकाशित की है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इधर उधर के सारे छोटे बड़े नेता इस सूची में जगह पा गए हैं लेकिन देश की मीडिया से जुड़े किसी व्यक्ति को इसमें जगह नहीं मिली है। सोचें, कितने चैनलों...