Prabhash

  • ‘आदिपुरुष’ की विचित्र रामायण

    आदिपुरुष’का हल्ला बहुत हुआ। मगर फिल्म फिल्म दर्शकों में वह सम्मान नहीं जीत सकती जिसकी आकांक्षा में इसे बनाया गया है। बल्कि पहले ही दिन दर्शकों ने जो प्रतिक्रिया दी उससे बॉक्स आफ़िस पर भी इसकी उम्मीदें थोड़ी सिकुड़ गई हैं। वीएफ़एक्स का आधिक्य इस छह सौ करोड़ से ऊपर की फिल्म को किसी वीडियो गेम जैसे अहसास में बदल देता है। गीत बेहतर हैं, पर विजुअल बेहद मामूली हैं और संवाद तो इस अजब फिल्म की सबसे बड़ी समस्या हैं। संभव है, दक्षिण की भाषाओं में संवाद कुछ गरिमामय हों, लेकिन हिंदी में इतने घटिया हैं कि आप सोचने...