27 साल बाद फिर दिखेगी Kajol-Prabhu की जोड़ी, एक्शन से भरपूर…
Kajol एक बार फिर अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ फिल्म करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने प्रभु के साथ करीब 27 साल पहले तमिल फिल्म मिनसारा कनावु में काम किया था। और अब वह प्रभु के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा रही हैं। जिसमे सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर तमिल फिल्मकार चेरन के हाथों में होगी। हाल ही में दैनिक जागरण से बातचीत में अभिनेत्री लारा दत्ता ने कहा था की बढ़ती उम्र ने उन्हें किरदारों की सीमाओं से मुक्त कर दिया हैं। और अब यह बात Kajol के...