संत-बाबा क्यों यूट्यूब की जुबानी जंग में उलझे?
विडंबना देखिए कि समाज को संयत और सुखी जीवन जीने का और माया मोह से दूर रहने का दिन रात उपदेश देने वाले संत और भागवताचार्य भी अब खुध ही सोशल मीडिया के जंजाल में कूद पड़े हैं। विशेषकर ब्रज में यह प्रवृत्ति तेज़ी से फैलती जा रही है।…एक ब्रजवासी होने के नाते और संतों के प्रति श्रद्धा होने के नाते मेरा देश भर के संतों से विनम्र निवेदन है कि वे सोशल मीडिया की तूतू-मैं-मैं और जुबानी जंग से बचें और अपने अनुयायियों को होड़ में आगे आकर अपना बढ़ा-चढ़ा कर प्रचार करने से रोकें। जिससे वे अपना ध्यान...