praising Lord Krishna

  • कल्कि 2898 एडी के थीम गीत का मथुरा में विमोचन

    दक्षिण भारत की फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली पोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी का थीम गीत भगवान कृष्ण की स्तुति का मथुरा में विमोचन किया गया। कल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही हैं। और इसकी रिलीज से सिर्फ दो दिन पहले दर्शकों और सिनेप्रेमियों के बीच फ़िल्म देखने की ललक अपने चरम पर पहुंच गया हैं। साथ ही दर्शकों के उत्साह को बढ़ाते हुए निर्माताओं ने अब इस फिल्म का एक नया गाना थीम ऑफ कल्कि पेश किया हैं। और जो भगवान कृष्ण की स्तुति हैं। भावपूर्ण और दिव्य गीत गौतम भारद्वाज...