Pranav Surma

  • विश्व रिकॉर्ड के साथ प्रणव सूरमा ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई

    नई दिल्ली। प्रणव सूरमा (Pranav Surma) ने ट्रायल में नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) स्थापित करते हुए एफ51 श्रेणी क्लब थ्रो में पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया। बेंगलुरु में हाल ही में आयोजित ट्रायल में प्रणव ने एफ51 श्रेणी के क्लब थ्रो में 37.23 मीटर की थ्रो हासिल की, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 36.22 मीटर से अधिक है।  इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रणव सूरमा ने कहा मई में कोबे में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championship) में पदक नहीं जीत पाना निराशाजनक था। इसके बाद मेरे कोच नवल सिंह और मैंने कड़ी मेहनत की। अब...