प्रशांत किशोर से परेशान हैं सभी पार्टियां
जैसे जैसे जन सुराज को राजनीतिक दल में बदलने का समय नजदीक आ रहा है, बिहार में पार्टियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जन सुराज के संस्थापक और जाने माने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के बापू सभागार में एक सभा करके ताकत दिलाई। एक महीने के अंतराल पर यह उनकी दूसरी सभा थी। जितनी बड़ी संख्या में लोग उनकी सभा में जुटे और जिस उत्साह के साथ जय बिहार का नारा लगा वह एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा था। किसी नेता के नाम का नारा लगाने की बजाय उत्साही भीड़ जय बिहार का...