Prem Parija

  • ‘कमांडो’ के अभिनेता प्रेम परीजा ने कहा, सुपरस्टार शाहरुख खान हैं मेरी प्रेरणा

    Prem Parija :- एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'कमांडो' में अपने अभिनय से करियर की शुरुआत करने जा रहे प्रेम परीजा सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुुत बड़े फैन हैं। उन्‍होंने कहा कि वह शाहरुख की कड़ी मेहनत, समर्पण और काम के प्रति उनके उत्साह से बेहद प्रेरित हैं। शाहरुख सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक हैं कि वह किंग खान कैसे बने। उनकी यात्रा ने महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को बड़े सपने देखने में मदद की है। बॉलीवुड में स्टार बनने का सपना देख रहे प्रेम का सपना एक दिन शाहरुख खान से मिलने का भी है। इस बारे में बात करते हुए प्रेम परीजा...