हे राम! यह बुलैट ट्रेन!
दस साल पहले भी बुलैट ट्रेन थी, पांच साल पहले भी थी और अगले पांच साल भी रहेगी। कह सकते है जिस दिन नरेंद्र मोदी बुलैट ट्रेन को हरी झंडी बताएंगे उस दिन वे यह भी घोषणा कर देंगे कि भारत विकसित देश हो गया। नई संसद के आगे राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू ने भारत के भविष्य का जो कथित महत्वकांक्षी और साहसी संकल्प बताया है तोइसके प्रतिमान में बुलैट ट्रेन का नेटवर्क बनाने और भारत-मध्य पूर्व योरोप के आर्थिक कॉरिडोर के इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र भी है। बाकि मुख्य बिंदुओं में नागरिकता संसोधन बिल, जम्मू-कश्मीर, बजट, विश्व रंगमंच में भारत की...