President of Iran

  • हिजाब विरोधी पजशकियान ईरान के राष्ट्रपति बने

    तेहरान। ईरान में मसूद पजशकियान देश के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख वोटों से हराया। ईरान में शुक्रवार यानी पांच जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। इसमें करीब तीन करोड़ लोगों ने मतदान किया था। ईरानी स्टेट मीडिया आईआरएनए के मुताबिक, पजशकियान को एक करोड़ 64 लाख वोट मिले, जबकि जलीली को एक करोड़ 36 लाख वोट हासिल हुए। मसूद पजशकियान डॉक्टर होने के साथ साथ कुरान भी पढ़ाते हैं। इससे पहले पांच जुलाई को 16 घंटे तक चली वोटिंग में देश की करीब 50 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला...

  • ईरान के नौवें राष्ट्रपति बने मसूद पेज़ेशकियान

    तेहरान। ईरान के सुधारवादी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेशकियान ने शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की और देश के नौवें राष्ट्रपति बन गए है। ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने पेजेशकियान (Masoud Pezeshkian) के जीत की घोषणा की। और बताया कि कुल 30,510,157 वोट में से मसूद पेज़ेशकियान (Masoud Pezeshkian) को 16,384,403 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी सईद जलीली को 13,538,179 वोट मिले। पेजेशकियान पेशे से हृदय के सर्जन भी हैं। मसूद पेजेशकियान (Masoud Pezeshkian) ने पांच चार साल के कार्यकाल के लिए ईरानी संसद में सांसद के रूप में अपनी सेवा...