नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर 200 से अधिक पत्रकारों ने करवायी स्वास्थ्य जांच
नेशनल मेडिकल फोरम और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई ) ने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को संयुक्त रूप से यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन करवाया, जिसमें 200 से अधिक पत्रकारों ने जांच करवायी। इस शिविर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, हृदय रोग, ईएनटी (कान, नाक और गला), जोड़ों का दर्द और सर्जिकल जांच सहित कई अन्य तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच की गयी। इसके अलावा रक्त जांच, शुगर, हीमोग्लोबिन (एचबी), ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम), नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप जैसे डायग्नोस्टिक टेस्ट भी किए गए। इस संजीवन अस्पताल के...