pro tem Speaker

  • टकराव से ही शुरुआत

    प्रो-टेम स्पीकर को लेकर अनावश्यक टकराव खड़ा किया गया। इस प्रकरण से उचित ही यह संदेश ग्रहण किया गया है कि वर्तमान लोकसभा के अंदर की कहानी भी उससे कुछ अलग नहीं होगी, जैसी पिछली दो लोकसभाओं के समय देखने को मिली थी। अठारहवीं लोकसभा का कार्यकाल अनावश्यक टकराव से शुरू हुआ है। संसदीय परंपरा है कि लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए एक अस्थायी अध्यक्ष (प्रो-टेम स्पीकर) की नियुक्ति होती है। परंपरा के मुताबिक नई सदन के लिए चुने गए सबसे वरिष्ठ सदस्य को यह जिम्मेदारी दी जाती है।...