PS Prasad

  • नासिक-मुंबई ‘लॉन्ग मार्च’ में शामिल 40 किसान बीमार

    मुंबई। नासिक-मुंबई (Nashik-Mumbai) के बीच 175 किलोमीटर लंबे मार्च में शामिल कुछ महिलाओं सहित कम से कम 40 किसान बीमार हो गए हैं। किसानों के एक प्रवक्ता पी.एस. प्रसाद (PS Prasad) ने कहा कि अधिकांश लोग निर्जलीकरण के लक्षणों, चक्कर आना, सिरदर्द, कमजोरी से पीड़ित हैं, और कई लोगों के पैरों में छाले हो गए हैं। स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें मौके पर ही आवश्यक उपचार दिया जा रहा है, या प्राथमिक उपचार, मरहम लगाने, पट्टी बांधने या अन्य बुनियादी उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में ले जाया जा रहा है और जाने दिया जा रहा है। प्रसाद ने...