PSLV-C55

  • इसरो की बड़ी उपलब्धिः पीएसएलवी-सी55 ने सिंगापुर के दो उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया

    श्रीहरिकोटा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (ISRO) के पीएसएलवी-सी55 रॉकेट (PSLV- C55 Rocket) ने शनिवार को सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी और उन्हें निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर आज इसरो के पीएसएलवी सी55 रॉकेट ने यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। यह जानकारी इसरो ने दी। यह रॉकेट समर्पित वाणिज्यिक मिशन के तहत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2' (TeLEOS-2) और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4' (LUMELITE-4) को लेकर रवाना हुआ और दोनों उपग्रहों को...