PSLV-C56 Mission

  • इसरो पीएसएलवी-सी56 मिशन में विशेष प्रयोग करेगा

    PSLV-C56 mission:- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) रविवार को सिंगापुर के सात उपग्रहों के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद पीएसएलवी-सी56 रॉकेट में चौथे चरण का इस्तेमाल करके एक विशिष्ट प्रयोग करेगा। यह नया मिशन इस वर्ष अप्रैल में शुरू हुए पीएसएलवी-सी56 टेलोस-2 मिशन का ही विस्तार है। वैज्ञानिक आज के इस मिशन में पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण को निचली कक्षा में स्थापित करेंगे। इसरो ने एक बयान में कहा कि सिंगापुर के सभी उपग्रहों को 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कराने के बाद, रॉकेट का ऊपरी चरण निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जिससे 300 किलोमीटर...