इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को 692 करोड़ चुकाए
steel firms: सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने इस साल मई में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को 692.36 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। यह राशि पिछले साल इसी महीने में किए गए भुगतान से 35.6 प्रतिशत अधिक है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार अप्रैल-मई 2023 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को कुल 1,321.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह राशि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए 1,067.53 करोड़ रुपये के भुगतान से 23.8 प्रतिशत अधिक है। बयान में कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों के एमएसएमई...