Pundalik Ambadas Jadhav

  • ठाणे में ‘लॉन्ग मार्च’ के दौरान नासिक के किसान की मौत

    ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में रुके अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के नेतृत्व वाले 'लॉन्ग मार्च' का हिस्सा रहे नासिक के एक 58 वर्षीय किसान का निधन हो गया है। नेताओं ने कहा कि मार्च गुरुवार (16 मार्च) को ठाणे रुका था और शुक्रवार देर रात किसान का यहां निधन (Death) हो गया। मृतक की पहचान पुंडलिक अंबादास जाधव (Pundalik Ambadas Jadhav) के रूप में हुई है, जो यहां अपने कैंप में आराम कर रहा था और उसने रात का खाना और दवाइयां ली थीं। इसके बाद, वह अचानक बीमार पड़ गया, उसने चक्कर आने, उल्टी की शिकायत...