कानून-कायदे ताक पर
स्वाभाविक है कि पुणे में कार से दो टेक कर्मियों को कुचल देने की घटना को आरोपी नौजवान की अति धनी पारिवारिक पृष्ठभूमि से जोड़कर देखा गया है। इसे इसकी मिसाल माना गया है कि धनी लोग पूरे सिस्टम का किस मनमाने ढंग से दुरुपयोग करते हैं। पुणे में सड़क पर दो टेक कर्मियों को कार से कुचल देने की घटना पर पुलिस और अदालत का जैसा आरंभिक रुख सामने आया, उस पर उचित ही देश भर में आक्रोश देखा गया है। शराब के नशे में लगभग चार करोड़ रुपये की महंगी कार चला रहे नौजवान ने मोटरसाइकिल पर जा...