अमीरों के बिगड़े रईसजादे!
महंगाई और गरीबी की मार से सताए हुए एक तरफ वे आम लोग हैं जिनमें आज भी संवेदना, कानून, नैतिकता और सामाजिक सरोकार बाकी है वही दूसरी तरफ रईसज़ादे हैं जो पांच सितारा मस्ती में इतना खोए हैं कि आम लोगों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं। ग़नीमत है कि इस दुर्घटना के बाद वहाँ की भीड़ ने उस बिगड़े रईसज़ादे को घटना स्थल से भागने नहीं दिया। जब कभी कोई ऐसा हादसा होता है जिसमें किसी बड़े नेता, उद्योगपति या किसी मशहूर हस्ती के परिवार का कोई सदस्य शामिल होता है तो वो मामला काफ़ी तूल पकड़ लेता है। ऐसे में...