पंजाब में कैप्टेन व जाखड़ भरोसे भाजपा!
पंजाब में वैसे भी भाजपा के पास कभी भी अपना मजबूत नेता नहीं रहा है। भाजपा हाल के दिनों तक अकाली दल से तालमेल करक लड़ती थी। फिर भी उसके राष्ट्रीय नेता ही तालमेल आदि की बात करते थे। खासतौर से जब तक अरुण जेटली जीवित रहे वे ही पंजाब का मामला संभालते थे। अब ऐसा लग रहा है कि पंजाब भाजपा पूरी तरह से कांग्रेस से आए नेताओं के हवाले हो गई है। कैप्टेन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल के दूसरे कार्यकाल में यानी 2017 से 2021 के मध्य तक अकाली और भाजपा नेता जिनसे लड़ते रहे...