इंडोनेशिया का अनक क्राकाताउ ज्वालामुखी एक दिन में 4 बार फटा
जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) के लैम्पुंग प्रांत (Lampung Province) में अनक क्राकाताउ ज्वालामुखी (Krakatoa Volcano) मंगलवार दोपहर तक चार बार फट चुका है, जिससे क्रेटर 2,500 मीटर की ऊंचाई तक राख के उगल रहे हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक खतरा शमन केंद्र (PVMBG) ने मंगलवार को बताया कि जावा और सुमात्रा द्वीपों के बीच स्थित सुंडा जलडमरूमध्य में ज्वालामुखी क्रमश: सुबह 04:12 बजे, सुबह 05:38 बजे, सुबह 07:43 बजे और दोपहर 12:21 बजे फटा। दिन का सबसे लंबा विस्फोट (Explosion) दो मिनट और 26 सेकंड तक चला। लैम्पुंग सेलाटन रीजेंसी (Lampung Selatan Regency) में अनक...