Queens Club Tennis Championships

  • दिमित्रोव को हराकर अल्कारेज क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में पहुंचे

    Carlos Alcaraz :- शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज ने क्वींस क्लब टेनिस चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-4 से हराकर घासियाले कोर्ट पर पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफाई के जरीये टूर्नामेंट में जगह बनाने 2014 के चैम्पियन दिमित्रोव के खिलाफ अल्कारेज की यह आठ मैचों में आठवीं जीत हैं सेमीफाइनल में उनके सामने सेबस्टियन कॉर्डा की चुनौती होगी। कोर्डा ने ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। अल्कारेज की तरह वह भी  एटीपी टूर्नामेंट में घसियाले कोर्ट पर पहली बार के सेमीफाइनल में पहुंचे है। पिछले 11 साल में...