राहुल ठाने कि कांग्रेसी केवल उनका इस्तेमाल न करें!
राहुल गांधी ने ठान लिया था कि कोई साथ आए या न आए मैं अकेला हीचलूंगा।राहुल को क्यों कहनी पड़ी थी यह बात कि में अकेले चलूंगा। क्योंकि जिससभा में कहा था वहां लोग उनसे माफी की मांग कर रहे थे।....परिणाम आएंगे। लेकिन राहुल को और अगर उनके पास वाकई उनकी चिन्ता करनेवाला देश और राजनीति को समझने वाला कोई है तो उसे याद रखना चाहिए रनर केसहारे रन नहीं बनते हैं। रनर कभी, थोड़े से समय के लिए होता है। अगर लंबारख लिया जाए तो बैट्समेन को रन आउट करवा देता है। कांग्रेसियों की मौज हो गई! राहुल गांधी...