प्रधानमंत्री शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। देश में रेडियो कनेक्टिविटी (Radio Connectivity) को बढ़ावा देने वाले एक कदम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए 100 वाट क्षमता के 91 एफएम ट्रांसमीटरों (FM Transmitters) का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने का निर्णय आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अब इन टावरों के माध्यम से अतिरिक्त दो करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा। ये भी पढ़ें- http://डिंडोरी में प्रेगनेंसी टेस्ट की महिला आयोग जांच...