Raftaar

  • बादशाह ने रफ़्तार को बताया भारत का सबसे दमदार रैपर

    Badshah :- रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 10 के जज बादशाह ने अपकमिंग एपिसोड में शो के स्पेशल गेस्ट रैपर रफ्तार की जमकर तारीफ की। उन्होंने रफ्तार को भारत का सबसे जबरदस्त रैपर करार दिया। दोनों कंटेस्टेंट्स यूएनबी के साथ 'इलुमिनाउटी', 'ये लड़की पागल है' और 'कॉल मी अ प्लेयर' पर परफॉर्म करने के लिए भी तैयार हैं। 'इलुमिनाउटी' रफ़्तार द्वारा गाया गया गाना है, जबकि 'ये लड़की पागल है' बादशाह द्वारा गाया गया है। शो में रफ़्तार और कंपोजर-सिंगर जसलीन रॉयल नजर आएंगे, जो अपने चार्ट-टॉपिंग ट्रैक 'हीरिये' को प्रमोट करेंगे।  रफ़्तार के साथ अपने रिश्ते के बारे...