जापान में शानशान तूफान के चलते रेल यातायात बाधित
Image Source IANS टोक्यो। पश्चिमी जापान में शानशान तूफान (Typhoon Shanshan) की वजह से हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। जापान रेल (जेआर) सेंट्रल ने भारी बारिश के कारण शनिवार को गिफू-हाशिमा और माइबारा के बीच अपनी टोकाइडो शिंकानसेन ट्रेनों को निलंबित कर दिया। टोकैडो शिंकानसेन लाइन में शनिवार को व्यवधान आया और टोक्यो और नागोया के बीच रेल सेवाएं पहले ही रोक दी गईं। क्योडो समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने टोक्यो और मिशिमा के बीच लाइन के पूर्वी खंड पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि, मिशिमा और...