508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा
नई दिल्ली। देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को लॉन्च किया। इसके तहत पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जाएगा। वैसे इस योजना के तहत देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाना है। प्रधानमंत्री ने पहले चरण की योजना को वर्चुअल तरीके से लॉन्च करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि उनका काम हर काम में सिर्फ अड़ंगा डालने का है। बहरहाल, पहले चरण में शामिल 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों...