Raj Kumar Silwal

  • नेपाल हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत

    काठमांडू। नेपाल (Nepal) के सिंधुली जिले (Sindhuli District) में एक कार दुर्घटना (Car Accident) में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी है। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, हादसा मंगलवार देर रात बीपी हाईवे (BP Highway) के सिंधुलीमाडी-खुरकोट खंड के कमलामाई नगर पालिका-3 के सोलभंजयांग के पास हुआ। दुर्घटनास्थल काठमांडू (Kathmandu) से करीब 100 किमी दूर है। पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल (Raj Kumar Silwal) ने कहा कि कार का भारतीय रजिस्ट्रेशन नंबर था और यह काठमांडू की ओर जा रही थी। ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव फिलहाल होने के आसार नहीं वाहन सड़क से...