RAJASTHAN MONSOON

  • राजस्थान में आज से भारी बारिश का अलर्ट, दो सिस्टम बनने से बनेगा भारी बारिश का दौर

    Rajasthan Monsoon: इस बार देशभर में मानसून का शानदार दौर रहा है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक अच्छी बारिश हुई है. अब राजस्थान की बात करें तो इस बार यहां अच्छी बारिश हुई है. पूरे सावन माह के दौरान बरसात का दौर शुरू रहा था. राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. जोधपुर, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई. आज राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है. ALSO READ: शिखर धवन के करियर की शानदार पारी का अंत, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा लो-प्रेशर सिस्टम बनने से होगी तेज बारिश मौसम...

  • राजस्थान में मानसून की सुस्त चाल, रेतीले टीलों में मूसलाधार बारिश तो खेतों में बूंद तक नहीं

    Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून सुस्त बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कहीं बारिश तो कहीं तो सुखा छाया हुआ है. बात करें राजधानी जयपुर की तो यहां लोग बारिश को तरस गए है. वहीं भीलवाड़ा, उदयपुर के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भी...

  • राजस्थान में सुस्त हुआ मानसनू फिर से एक्टिव, आज 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना

    Rajasthan weather: राज्य में मानसून सुस्त होने के बाद अब फिर से एक्टिव होने लगा है. पिछले कुछ दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. आज राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. डूंहरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. उदयपुर, सिरोही, जालौर, चितौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है. जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत 17 जिलों में सामान्य बारिश की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर में भी आज बारिश की संभावना जताई है. दक्षिण और पश्चिम राजस्थान में तेज बारिश आपको बता दें कि इस सीजन में अबतक 137.7...

  • राजस्थान में मानसून एकबार फिर सक्रिय, देशनोक में करणी माता मंदिर की दीवार ढही

    RAJASTHAN MONSOON: राजस्थान में एकबार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. सोमवार 15 जुलाई को बहरोड़ और सीकर में जमकर बदरा बरसे. रविवार 14 जुलाई को बीकानेर में भी जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण पानी भरने से बाकीनेर के देशनोक में करणी माता मंदिर की दीवार गिर गई. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस घटना की चपेट में नहीं आया. हादसे के वक्त कोई भी मंदिर के आसपास नहीं था. राजस्थान में इस वर्ष जमकर बारिश हुई है. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश से सड़के तालाब बन गई है....