Rajasthan Tirth Yatra Yojana

  • तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर से रामेश्वरम आखिरी ट्रेन 29 मार्च को, संपर्क करें

    उदयपुर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Senior Citizen Pilgrimage Scheme) 2022 के अन्तर्गत एक विशेष रेलगाडी (Special Train) जयपुर (Jaipur) से रामेश्वरम (Rameshwaram) ट्रेन 29 मार्च को जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस वर्ष 2022-23 की इस योजना के तहत यह विभाग की आखिरी ट्रेन है। देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के समस्त 33 जिलों के 1100 यात्री एवं 38 स्टाफ कुल 1138 यात्री यात्रा करेंगे। योजना के तहत इस यात्रा गाड़ी में जयपुर जंक्शन स्टेशन से जयपुर संभाग के 400, जोधपुर संभाग के 100, बीकानेर...