rajasthan weatrher

  • राजस्थान में मानसून एकबार फिर सक्रिय, देशनोक में करणी माता मंदिर की दीवार ढही

    RAJASTHAN MONSOON: राजस्थान में एकबार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. सोमवार 15 जुलाई को बहरोड़ और सीकर में जमकर बदरा बरसे. रविवार 14 जुलाई को बीकानेर में भी जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण पानी भरने से बाकीनेर के देशनोक में करणी माता मंदिर की दीवार गिर गई. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस घटना की चपेट में नहीं आया. हादसे के वक्त कोई भी मंदिर के आसपास नहीं था. राजस्थान में इस वर्ष जमकर बारिश हुई है. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश से सड़के तालाब बन गई है....