Rajat Bansal

  • छत्तीसगढ़ में सीमेट संयंत्र खरीदेगा गोबर

    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गोबर भी ग्रामीणों और पशुपालकों की आय का जरिया बन गया है, अब तो सीमेंट संयंत्र भी गोबर की खरीदी के लिए तैयार हो गए हैं। इसके लिए सीमेंट कंपनी (Cement Company) और सरकार के बीच करार हुआ है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड में स्थापित श्रीसीमेंट उद्योग द्वारा गोबर खरीदी की सहमति दी गई है। कोयले की जगह ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देने के लिए श्रीसीमेंट प्रतिदिन 10 मीट्रिक टन गोबर खरीदेगा। एडीशनल फ्यूल र्सिोसेज (Additional Fuel Resource) के रूप में गोबर का भट्टी को गरम करने में कोयले के साथ उपयोग किया...