दो आतंकी ढेर, पांच सैनिक शहीद हुए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी में 22 नवंबर को आतंकवादियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या पांच हो गई है। बुधवार को कैप्टेन रैंक के दो अधिकारियों सहित चार सैनिक शहीद हुए थे। गुरुवार को मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गया। इस बीच सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में एक लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर था। दोनों आतंकवादी गुरुवार को मारे गए। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी का नाम कारी है। रक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि...