सिंघवी की राज्यसभा की बेचैनी
सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील और राज्यसभा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंघवी फिर से राज्यसभा जाने के लिए बुरी तरह से बेचैन हैं। वे ऐसे छटपटा रहे हैं, जैसे राज्यसभा नहीं गए तो प्राण छूट सकते हैं। वे 2018 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा गए थे और इस बार उनको कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश से टिकट दी थी, जहां भाजपा उम्मीदवार के साथ मतों की बराबरी हो गई और वे लॉटरी में हार गए। उन्होंने लॉटरी से फैसला करने की प्रक्रिया को अदालत में चुनौती दी है। चुनाव हारने के बाद बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली के...