जब माहौल ज़हरीला हो
अमेरिका में जब कभी अतीत में राजनीतिक हत्याएं हुईं, उसको लेकर यह शक उठा और फिर बना रहा है कि इसके पीछे “डीप स्टेट” की एजेंसियों का हाथ है। ट्रंप भी इस “इलीट” और “डीप स्टेट” को अपने विरुद्ध लामबंद बताते रहे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास हुआ। उनके ऊपर स्नाइपर से गोलियां दागी गईं। एक गोली उनकी दांयी कान में लगी। यह सिर्फ बेहतर संयोग है, वरना वह गोली घातक भी हो सकती थी। इस घटना से अमेरिका हिल उठा है। ट्रंप की टीम ने तुरंत यह आरोप लगा दिया कि पूर्व राष्ट्रपति...