Ram Kapoor

  • राम कपूर की सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ का ट्रेलर जारी

    मुंबई। जाने माने अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) अभिनीत सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खलबली रिकॉर्ड्स के निर्माताओं ने सोमवार को श्रृंखला के ट्रेलर का अनावरण किया, जो एक संगीत नाटक है। देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित, यह श्रृंखला मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी द्वारा निर्मित भावपूर्ण साउंडट्रैक के साथ-साथ आज़ादी रिकॉर्ड्स के अनूठे इंडी हिप-हॉप ट्रैक के माध्यम से संगीत के अपने मूल विषय को जीवंत करती है। परियोजना के बारे में उत्साहित राम कपूर (Ram Kapoor) ने कहा, खलबली रिकॉर्ड्स संगीत उद्योग पर एक नया दृष्टिकोण पेश करता है, जो भारतीय कलाकारों और वाणिज्यिक लेबल के...