कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम राज्यसभा में हुईं बेहोश
नई दिल्ली। राज्यसभा में एक महिला सांसद सदन में हो रही चर्चा के बीच बेहोश हो गईं। इसके बाद सभापति ने कार्यवाही को तुरंत रोक दिया। सभापति ने इस दौरान पास बैठे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) को पीड़ित सांसद की मदद के लिए कहा। राज्यसभा में बेहोश होने वाली सांसद का नाम फूलो देवी नेताम (Phulo Devi Netam) है। वह छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं। राज्यसभा में मौजूद कुछ अन्य सांसदों के मुताबिक फूलो देवी नेताम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गईं। इस प्रकरण के कुछ देर बाद राज्यसभा (Rajya...