Ramita Jindal

  • शूटिंग में रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूकीं

    चेटौरौक्स (फ्रांस)। रमिता जिंदल (Ramita Jindal) सोमवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं। 20 वर्षीय रमिता ने कुल 145.3 अंक अर्जित किए। वह आठ महिलाओं के बीच एक समय चौथे स्थान पर थी। लेकिन वह अपनी लय बरकरार रखने में सफल नहीं रहीं। रमिता ने 145.3 अंक स्कोर किए। इस कैटेगरी का स्वर्ण कोरिया की बान योजिन (Ban Yoojin) ने जीता, चीन की हुआंग यूटिंग को सिल्वर और स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोग्नियात को कांस्य मेडल मिला। होयोजिन ने ​​​​​​​251.8, हुआंग यूटिंग ने 251.8 और गोग्नियात ​​​​​​​ने 230.3 पॉइंट्स स्कोर...