Ramon Magsaysay Award

  • दलाई लामा को 64 साल बाद रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला

    धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक नेता (Tibetan spiritual leader) दलाई लामा को बुधवार को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) से नवाजा गया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पहाड़ी शहर धर्मशाला में उनके निवास पर 64 साल बाद रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया है। दलाई लामा के कार्यालय ने कहा, अगस्त 1959 में फिलीपींस में फाउंडेशन द्वारा पवित्र धर्म की रक्षा में तिब्बती समुदाय के वीरतापूर्ण संघर्ष के लिए परम पावन को सामुदायिक नेतृत्व के लिए दिया गया यह पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार था जो उनके जीवन और संस्कृति...