Ramsevak Bhagat

  • दरभंगा में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद

    दरभंगा। बिहार (Bihar) में दरभंगा जिले (Darbhanga District) के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार की सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार (Amit Kumar) ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधर पर वाटरवेज बांध किनारे रत्नोपट्टी मुहल्ला में आम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station) क्षेत्र के बघला गांव निवासी जयवर्धन भगत (Jaivardhan Bhagat) के पुत्र रामसेवक भगत (Ramsevak Bhagat) के रूप में की गयी है। ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर...