हरियाणा के मंत्री ने किया पहलवानों का समर्थन
नई दिल्ली। हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से इस्तीफा देने की मांग भी की है। दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहें तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने आगे कहा कि जेपी नड्डा और अमित शाह कहें तब भी वे इस्तीफा दे देंगे। इस बीच सोमवार को लगातार नौवें दिन पहलवानों का धरना जारी है। गौरतलब है कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह...