राव इंद्रजीत सिंह का दुख
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पिछले दिनों हरियाणा के अहिरवाल इलाके में दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक बड़ी मार्मिक बात कही। अपने जुलूस में शामिल लोगों से राव इंद्रजीत सिंह ने पूछा कि क्या कोई नेता ऐसा है, जो 2004 में भी केंद्रीय राज्य मंत्री रहा हो और 20 साल बाद 2024 में भी राज्य मंत्री ही हो? खुद ही इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा वे अकेले ऐसे नेता हैं, जो 20 साल से एक ही पद पर हैं कोई तरक्की नहीं हुई है। गौरतलब है कि राव इंद्रजीत सिंह...