रवि सिन्हा रॉ के नए प्रमुख होंगे
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, रॉ के नए प्रमुख होंगे। वो मौजूदा रॉ प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे। छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा इस समय रॉ में ही दूसरे नंबर के अधिकारी हैं और पिछले सात साल से ऑपरेशनल डिविजन का नेतृत्व संभऊल रहे हैं। दुनिया भर में बढ़ रही सिख कट्टरपंथी गतिविधियों और मणिपुर में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चल रही हिंसा के बीच रवि सिन्हा इस महत्वपूर्ण एजेंसी की कमान संभालने जा रहे हैं। बहरहाल, मौजूदा...