Real Kabaddi League

  • 22 सितंबर से शुरू होगा रियल कबड्डी सीजन-3

    Real Kabaddi League :- रियल कबड्डी के सीजन-3 का आगाज 22 सितंबर से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। इल बीच खिलाड़ियों को अपनी तैयारी पूरी करने का पूरा पर्याप्त समय मिलेगा। आयोजकों अटलांचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लीग के लिए नकद पुरस्कार को भी बढ़ाकर कुल पुरस्कार राशि के रूप में 21 लाख कर दिया है और इसमें 31 मैच होंगे। आयोजकों ने यह भी घोषणा की कि वॉयकाम18 एक प्रसारण भागीदार के रूप में शामिल होगा और सीजन का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। लीग में आठ टीमें शामिल हैं- जयपुर जगुआर,...