एर्दोगान तीसरी बार बने तुर्की राष्ट्रपति
Turkey President:- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने संसद में शनिवार को पद की शपथ ली और आधिकारिक रूप से आगामी पांच वर्षों के लिए अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया। एर्दोगान के संसद में शपथ लेने के बाद राजधानी अंकारा में राष्ट्रपति भवन में एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें दुनिया के कई नेता उपस्थित थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति ने शनिवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। एर्दोगान ने 28 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी मध्य-वामपंथी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) के नेता केमल किलिकडारोग्लू के खिलाफ 52.18 प्रतिशत...