Record Room building

  • पटना कलेक्ट्रेट में डच युग के रिकॉर्ड रूम भवन ध्वस्त

    पटना। पटना कलेक्ट्रेट (Patna Collectorate) में डच युग (Dutch era) के रिकॉर्ड रूम भवन को ध्वस्त कर दिया गया है। लेकिन ऐतिहासिक संरचना के आठ पिलरों (स्तंभों) को संरक्षित रखा गया है। इस भवन को आठ अकादमी पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'गांधी' में दिखाया गया था। अंटा घाट के पास गंगा नदी के तट पर स्थित 300 साल पुरानी इमारत 12 एकड़ भूमि में फैली हुई थी जिसमें बड़े दरवाजे, आकर्षक छत, रोशनदान और पिलर थे। इमारत का उपयोग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों द्वारा रिकॉर्ड रूम के रूप में किया जाता था। बिहार सरकार ने 2016 में ऐतिहासिक संरचना के विध्वंस...