प्रादेशिक क्षत्रप कभी रिटायर नहीं होते
भारत की राजनीति में जितने प्रादेशिक क्षत्रप हुए वे कभी रिटायर नहीं हुए और जो अभी हैं वे कभी रिटायर नहीं होंगे और न पार्टी पर से अपनी पकड़ छोड़ेंगे। इसलिए एनसीपी के संस्थापक अध्यक्ष शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा को लेकर किसी भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। यह पार्टी के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत करने का दांव है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी और परिवार के अंदर चल रही खींचतान को खत्म करने, अपना कद बढ़ाने और पार्टी के कामकाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पवार ने यह दांव चला है।...