Reliance Jio Service

  • Reliance Jio की सर्विस पूरे देश में ठप, बिना नेटवर्क के परेशान यूजर्स

    Reliance Jio Service Down : रिलायंस जियो की सेवाएं एक बार फिर देश के कई हिस्सों में ठप हो गई हैं। इसकी शुरुआत आज, 17 सितंबर को मुंबई से हुई, जो धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में भी फैल गई है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी मुंबई में जियो की सेवाएं ठप हो चुकी थीं। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर जियो की डाउन सर्विसेज की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई ठोस समाधान या आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे यूजर्स में असंतोष बढ़ रहा है। also read: अब BIGG BOSS देखगें...